Thursday, August 10, 2006

कैसे गाऊँ

कैसे गाऊँ गान सखी री
बोल सजे हैं, परदेशी हैं –
पर गीतों के प्राण सखी री ।

बिंदिया, कंगन, रोली, चंदन,
मंजुल सुमन, मधुर है वंदन ।
मन की श्रद्धा अक्षत लेकर,
आकुल है करने अभिनंदन ।
नयनों की आभा मद्धिम पर,
दीपक है द्युतिमान सखी री ।

जिन अधरों ने प्यास जताया,
उन अधरों ने चुंबन पाया ।
कहीं देखती हूँ लतिका ने ,
रूखे तरुबर को लिपटाया ।
मिलता काश! हमें भी ऐसा,
कोई तो सम्मान सखी री !

चंदा-सूरज नीलगगन में,
खोए रहते नेह-लगन में ।
धरती पग-पग चलती रहती,
निशा-दिवस के एक जतन में ।
हम ही पत्थर की मूरत हैं
बाकी सब गतिमान सखी री ।

बिरथा ही कट रही उमरिया,
पाहन से बिछ डगरिया ।
संचय की थी साध, मगर अब,
दरक उठी, रिस गई गगरिया ।
मरुस्थल हूँ अब भूल गई मैं ,
पावस का अबदान सखी री !

कैसे गाऊँ गान सखी री ?
बोल सजे हैं, परदेशी हैं-
पर गीतों के प्राण सखी री!



No comments: