Tuesday, August 08, 2006
कबीरा
सबकी अपनी चाह कबीरा,
अपनी-अपनी राह कबीरा ।
ढाइ आखर की बातों की,
किसको है परवाह कबीरा ?
सबकी आँखें भीगी-भीगी,
अधरों पर है आह कबीरा ।
पीर बहुत है भीतर गहरी,
कैसे पाएं थाह कबीरा ।
कुएँ पर गाडर का रेला,
कौन करे आगाह कबीरा ।
भीतर गहरी ख़ामोशी है,
जैसे हो दरगाह कबीरा ।
सबके चेहरों पर आ बैठा,
थका हुआ उत्साह कबीरा ।
निर्धन होती मर्यादाएँ ,
कैसे हो निर्वाह कबीरा ।
********************
By- www.srijangatha.com
********************
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
वाह, यह दो पंक्तियां मानव मन के अंतरमन की दशा का स्प्ष्ट बखान कर रही है,
पीर बहुत है भीतर गहरी,
कैसे पाएं थाह कबीरा ।
अजय जी,
हम कहेंगे इतना ही,
"बखान करे जो मन की पीरा
गीत वही साचा कबीरा."
-श्रीमति रेणू आहूजा.kavyagagan.blogspo.com
hum to bas itna hi kahenge,
aah kabira,wah kabira!!
Post a Comment